वृद्धजनों के लिये भारत सरकार का मजबूत कदम, हेल्प के लिये टोल फ्री एल्डरलाइन लाइन 14567 शुरू।

गोण्डा-भारत सरकार द्वारा बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए टोल फ्री नेशनल सीनियर सिटीजन हेल्प लाइन शुरू की गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी गोंडा मोतीलाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा शुरू की गई टोल-फ्री हेल्पलाइन *एल्डरलाइन-14567* चालू हो गई है। उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय मंत्रालय ने चल रही कोरोना महामारी को देखते हुए  बुजुर्गों की समस्याओं को दूर करने के लिए एल्डरलाइन परियोजना के तहत में कॉल सेंटर शुरू किए हैं। उन्होंने बताया कि दिए गए टोल फ्री नम्बर *14567* पर काॅल पर करके बेसहारा, असहाय या परित्यक्त वृद्धजन सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस हेल्पलाइन के जरिए वृद्धजनों को वृद्धाश्रम में भी निवासित कराने का कार्य किया जा रहा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form