तरबगंज/गोण्डा : त्रिस्तरीय पँचायत चुनाव तो खत्म हो गया लेकिन जगह-जगह मारपीट का मामला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है,जबकि पुलिस द्वारा लगातार ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जा रहा है। उसके बावजूद प्रधान प्रत्याशियों के समथकों की दबंगई उजागर हो रही है। ऐसा ही एक मामला थाना तरबगंज क्षेत्र में भी प्रकाश में आया है। वादी रामसहाय पुत्र हौसिला प्रसाद निवासी ग्राम बरसड़ा थाना तरबगंज की तहरीर पर विपक्षीगणों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोप है कि विगत 13 मई 2021 को विपक्षीगण रामकेवल पुत्र मंगल, मंगल पुत्र गरीब व अशोक पुत्र रामछबीले निवासी बरसड़ा द्वारा चुनाव की रंजिश में वादी राम सहाय पुत्र हौसिला प्रसाद को गाली गलौज देते हुये खूब मारा पीटा था। जिसमें पीड़ित गम्भीर रूप से चोटिल हो गया था। वादी की तहरीर पर थाना तरबगंज में विपक्षीगणों पर मुकदमा तो पंजीकृत किया गया है,लेकिन स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता के चलते आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही न होने से उनके हौसले बुलन्द हैं। जिसके चलते पीड़ित काफी दहशत में है तथा न्याय के लिये दर-दर भटकने को मजबूर है।
Tags
Gonda