कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रहा युवा


करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से ग्रामीणों को बचाने के लिए युवा वर्ग लोगों को जागरूक करने में जुटा है। उसी क्रम में करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाण्डेय चौरा के मजरा शिवलाल पुरवा निवासी स्नातक छात्र विनीत मिश्र निरंतर सोशल मीडिया के माध्यम से व गांवों में डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं। विनीत का मानना है कोरोना को एकजुट होकर कोविड गाइडलाइन का पालन करके ही हराया जा सकता है। उन्होंने बताया कोरोना महामारी की चपेट में सिर्फ शहर के लोग ही नहीं आ रहे हैं। बल्कि कोरोना ने गांवों में भी तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। गांवों में भी कोरोना संक्रमण से ग्रसित होकर कई लोगों ने अपना व आपने परिजनों की जान गवां चुके है। इससे सबक लेकर लोगों को सचेत होने की सख्त जरूरत है। उन्होंने बताया कि, हम सोशल मीडिया के माध्यम से व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करके लोगों को कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का अनुपालन करने, बेवजह घर से बाहर न निकलने, साफ सफाई पर ध्यान देने आदि के बारे में बता रहें हैं। साथ ही जरूरतमंदों को मास्क व सेनिटाइजर का वितरण भी कर रहें हैं। आशा करते हैं कि इस मुहिम में अन्य युवा साथी भी जुड़कर कोरोना को मात देने में सहयोग करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form