करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। नगर के कन्हैया लाल इंटर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता राम आधार सिंह व कॉलेज में कार्यरत अध्यापक नीरू सिंह के पूज्यनीय पिता जी के आकस्मिक निधन से अध्यापकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु कन्हैया लाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डीपी मौर्य की अगुवाई में कॉलेज परिवार ने एक शोकसभा का आयोजन किया। जिसमें सभी अध्यापकों ने 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
बताते चलें क्षेत्र के प्रतिष्ठित अध्यापक रामआधार सिंह शुगर व अन्य बीमारियों से ग्रसित थे। पिछले कई वर्षों से इलाज चल रहा था। रविवार को तबियत ज्यादा बिगड़ी परिजन गोण्डा के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराए,रविवार की रात्रि इलाज के दौरान श्री सिंह का देहांत हो गया। सोमवार की सुबह पार्थिव शरीर उनके निवास करनैलगंज पहुंचते ही क्षेत्रवासियों का तांता लग गया। दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार कटरा घाट पर हुआ।
शोक सभा में कालेज के प्रवक्ता मनमोहन सिंह, प्रवक्ता अशोक शुक्ला, मेजर राजाराम, प्रवक्ता अनुपम मिश्र, प्रवक्ता ओम प्रकाश द्विवेदी, प्रवक्ता संजय यादव, प्रवक्ता सत्येंद्र मिश्र, अध्यापक शिव कुमार पाठक, अध्यापक विनय सहित तमाम शिक्षकगण शामिल रहे।