गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। बुधवार को जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के विरुद्ध शहर क्षेत्र में छापेमारी की गई। जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडरों की सप्लाई एंव बिल्डिंग की दुकानों में छापेमारी की गई। छापेमारी में कहीं भी अवैध रूप से भंडारित ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त नही हुए।
इस अभियान में उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।