दबंगों के कहर से परेशान महिला ने उच्चधिकारियों लगाई न्याय की गुहार

कटरा बाजार गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। बैनामा हो चुकी भूमि का दोबारा बैनामा कराया और अब दबंगई के बलपर खेत मे बोए गए गन्ने की फसल को बर्बाद कर दिया। जिसका विरोध करने पर महिला की पिटाई भी कर दी। पीड़ित महिला ने डीएम, एसपी, सीओ व थानाध्यक्ष कटरा बाजार को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना कटरा बाजार क्षेत्र के ग्राम जयराम जोत निवासी महिला आसिया खातून पत्नी पैगम्बर उर्फ हामिद खां का कहना है कि उसने 2016 में एक जमीन का बैनामा लिया था। उसी समय से वह जमीन पर काबिज है और उस खेत में बुवाई भी करती चली आ रही है। उसी खेत को उसके गांव के ही एक दबंग व्यक्ति ने दोबारा बैनामा करा लिया। उसके बाद गन्ने की बोई हुई फसल को बर्बाद कर दिया। जब उसे जानकारी हुई तो शिकायत करने गए। तब दबंगो ने उसकी पिटाई कर दिया। जिसकी शिकायत उसने कटरा थाने में की मगर कोई कार्रवाई नही हुई। महिला ने कूटरचित व जालसाजी से कराए गए बैनामे व मारने पीटने की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है। महिला ने गुरुवार को कोतवाली करनैलगंज में जालसाजी की रिपोर्ट दर्ज कराने की तहरीर भी दी है। मामले में सीओ मुन्ना उपाध्याय का कहना है कि मामले में कटरा बाजार के थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि एक ही भूमि का दो बार बैनामा हुआ है तो रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form