करनैलगंज/ गोंडा- तहसील मुख्यालय स्थित गाड़ी बाज़ार में संचालित इलाहाबाद बैंक के कैशियर के कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद बैंक में एकाएक अफरा-तफरी मच गई। आज बुधवार को नगर के गाड़ी बाज़ार स्थित शाखा में सुबह से भीड़ थी। बैंक के प्रबंधक जलज बाजपेई द्वारा बताया गया कि वह और उनके बैंक के चार अन्य कर्मी स्थानीय एच सी पर जांच के लिए गये जहां पर कैशियर की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद बैंक में ग्राहकों का प्रवेश बंद कर दिया गया है और नगर पालिका के द्वारा बैंक को सेनेटाइज कराया जा रहा है।
Tags
Gonda