करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला हनुमान जन्मोत्सव बुढ़वा मंगल के अवसर मंगलवार को क्षेत्र के भैरवनाथ मंदिर व हनुमान मंदिरों में सुबह से ही दर्शन पूजन करने वाले श्रद्धालुओं की कतार लग गई और ये क्रम देर शाम तक चलता रहा। कई स्थानों पर मेले का भी आयोजन किया गया। हालांकि कोरोना महामारी की वजह से मेले में श्रद्धालुओं की संख्या पिछले कई वर्षों की तुलना में कम दिखाई दी। नगर के ऐतिहासिक भैरवनाथ मंदिर पर सुबह से देर शाम तक भैरव बाबा का दर्शन पूजन करने हेतु श्रद्धालुओं का आवागमन जारी रहा। मेले में सजी दुकानों पर बच्चे व महिलाएं खरीदारी करते एंव मेले में लगे झूले पर बच्चे झूला झूलते नजर आए। शाम को भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर महंत रमाशंकर गिरी,गिरिजाशंकर गिरी,अरविंद गिरी, आशीष गिरी, सोनू गिरी व पं दिनेश चंद्र शुक्ल आदि रहे।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी मंदिरों पर दिखा श्रद्धालुओं का उल्लास
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुढ़वा मंगल के पर्व पर ग्रामीण क्षेत्रों में बरबटपुर, बटौरा में हनुमान मंदिरों पर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें हनुमान मंदिर बरबटपुर में लगे मेले में सर्कस, झूला और जादूगर के अलावा मिठाई और खेल-खिलौनों की दूकानों पर भारी भीड़ रही। सुबह मंदिर में हनुमान जी के दर्शन-पूजन के बाद ही लोग मेला भ्रमण करने लगे। मेले में महिलाओं और बच्चों की भीड़ काफी ज्यादा दिखी।
47 वां विशाल भंडारा समारोह का आयोजन
करनैलगंज क्षेत्र के बजरंग नगर मेहंदी हाता स्थित श्री हनुमान गढ़ी मंदिर पर 47 वां वार्षिक विशाल भंडारा समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें देर शाम तक सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।