अवैध व जहरीली शराब को लेकर डीएम का कड़ा रुख,संलिप्त संदिग्धों की मांगी सूची,एसडीएम को सख्त निर्देश।

गोण्डा-डीएम मार्कंडेय शाही ने अवैध व जहरीली शराब को लेकर सभी उपजिलाधिकारियों को आदेशित किया कि वे अवैध शराब के संबंध में राजस्व ग्राम, मजरावार ऐसे व्यक्तियों के नाम जिनसे निर्वाचन में शान्ति - व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका है तथा निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन प्रकिया सम्पन्न कराने में समस्या हो सकती है तथा  ऐसे राजस्व ग्राम , मजरों का नाम , जहां पर अवैध रूप से मदिरा निष्कर्षण, भण्डारण, परिवहन या विक्रय की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं,इन गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के नाम व पता सहित विवरण शुक्रवार 02 अप्रैल की शाम तक हर हाल में उपलब्ध करा दें।
      जिलाधिकारी ने कहा है कि हाल के दिनों में प्रदेश के कुछ स्थानों पर जहरीली शराब के सेवन से मृत्यु होने की घटनाएं प्रकाश में आई हैं और वहां पर क्षेत्रीय लेखपालों व अन्य राजस्व कर्मियों, आबकारी तथा पुलिस विभाग के कार्मिकों सहित वरिष्ठ अधिकारियों को भी निलम्बित किया गया है। उन्होंने आगाह किया है कि जनपद में इस प्रकार की घटना न हो, इसके लिए सभी एसडीएम अपनी तहसील में अवस्थित समस्त राजस्व ग्रामों, मजरों के सम्बन्ध में क्षेत्रीय कार्मिकों के साथ बैठक कर सूचना संकलित करा लें। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह ध्यान रहे कि  सूचना ठोस आधारों पर तैयार की जाए और इसमें किसी व्यक्ति का नाम बिना आधार के सम्मिलित न हो। साथ ही साथ यह भी ध्यान रहे कि इस सूची में किसी संदिग्ध व्यक्ति व मजरा , ग्राम का नाम छूटने भी न पाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form