अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में 45 से 59 आयु वर्ग वाले सभी सभी लोगों को लगेगा टीका

गोंडा- 
कोरोना वायरस से बचाव हेतु चल रहे टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत गुरुवार को पूरे देश के साथ-साथ जिले में भी कर दी गयी | इस चरण में 45 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को जिले के सरकारी अस्पतालों में टीका बिल्कुल निःशुल्क लगाया जायेगा | इस हेतु जिला चिकित्सालय के कोविड हॉस्पिटल, जिला महिला अस्पताल तथा अर्बन पीएचसी बरियारपुरवा समेत सभी 16 सीएचसी व 52 पीएचसी पर हर रोज टीकाकरण किये जाने की व्यवस्था विभाग द्वारा बनायी गयी है |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ देवराज चौधरी ने बताया कि बीते 16 जनवरी 2021 को कोरोना का पहला टीका लगने के 74 दिन बाद शुरू हुए तीसरे चरण में 45 साल या उससे अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन लगायी जाएगी | खास बात यह है कि अब 45 से 59 साल के आयुवर्ग वालों को टीका लगवाने के लिए किसी तरह का मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं दिखाना होगा | अप्रैल माह में 60 साल से ऊपर तथा 45 से 59 आयु वर्ग के जिले के कुल 189600 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस के दोबारा बढ़ रहे मामलों के कारण टीकाकरण को बढ़ाना बेहद जरूरी है ताकि समुदाय में एक मजबूत सुरक्षा कवच तैयार किया जा सके | इसीलिए सरकार द्वारा टीकाकरण का तीसरा चरण भी महज एक माह के अंतर पर शुरू कर दिया गया | शासन द्वारा अधिक प्रभावित जिलों में अगले दो हफ्ते के अंदर 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन की डोज देने का निर्देश दिया है | इस संबंध में अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन अमित मोहन प्रसाद द्वारा पत्र जारी किया गया है |
वैक्सीन बर्बादी घटाकर एक फीसदी करने का लक्ष्य :
डिप्टी सीएमओ डॉ मनोज कुमार का कहना है कि देश में कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है, लेकिन अब शासन द्वारा जिलों को उनके खर्च के मुताबिक ही वैक्सीन दी जाएगी ताकि ओवर स्टॉक के चलते डोज बर्बाद न हो सकें | इसके अलावा एक्सपायरी डेट को लेकर भी सतर्कता बरती जाएगी | केंद्र सरकार ने वैक्सीन की खुराक की बर्बादी को घटाकर एक फीसदी से कम पर लाने का लक्ष्य दिया है |
कोरोना टीकाकरण अभियान 31 मार्च की रिपोर्ट पर आधारित :
16 जनवरी से शुरू किया गया था पहला चरण, 31 मार्च तक 86604 को लगी वैक्सीन
पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मचारियों, डॉक्टरों व अन्य फ्रंटलाइन वर्करों को दी गई थी वैक्सीन
01 मार्च से दूसरा चरण शुरू, 60 से अधिक आयु के सभी बुजुर्ग व 45-59 वर्ष तक की आयु के बीमार शामिल
60 वर्ष से ऊपर के 45513 बुजुर्ग व 45 से 59 आयु वर्ग के 3359 व्यक्ति दूसरे चरण के दौरान ले चुके हैं वैक्सीन की पहली खुराक
45 साल से ऊपर की आयु वाले सभी लोगों के लिए एक अप्रैल से शुरू हुआ तीसरा चरण
250 रुपये प्रति खुराक देने होंगे चिह्नित निजी अस्पताल में वैक्सीन के लिए, सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क टीकाकरण

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form