परसपुर /गोण्डा। थाना परसपुर में होमगार्ड के पद पर कार्यरत शिव सागर पाण्डेय पुत्र कन्हैया लाल पाण्डेय का लंबे इलाज के बाद सोमवार की रात्रि में निधन हो गया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। समाजसेवी शिवम तिवारी ने बताया विगत कई महीनों से इनका इलाज लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में इलाज चला था। खून की कमी होने पर कई समाजसेवियों ने रक्तदान भी किया था। निधन की सूचना पर अन्तिमदर्शन के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे और अंतिमसंस्कार में शामिल रहे।