गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने सोमवार को द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान व्यवधान डालने वाले असामाजिक तत्वों व गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध सख्ती से निपटने व कठोर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों, प्रभारीनिरीक्षकों दिए थे। उसी के फलस्वरूप सोमवार को जनपदीय पुलिस को पंचायत चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में सफलता प्राप्त हुई है तथा इसी दौरान जनपदीय पुलिस ने गड़बड़ी कर अशान्ति फैलाने का प्रयास करने वाले 76 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिसमें थाना तरबगंज क्षेत्र के अन्तर्गत जानलेवा हमला करने वाले 08 अभियुक्त व 02 अदद अवैध शस्त्र, इटियाथोक थाना अन्तर्गत आपस में मारपीट करने वाले 03 अभियुक्त, थाना परसपुर में सरकारी कार्य में बांधा डालने वाले 02 अभियुक्त, थाना वजीरगंज में मारपीट करने वाले 03 अभियुक्त के अतिरिक्त थाना नवाबगंज में मारपीट करने वाले 02 अभियुक्त के अतिरिक्त 03 अभियुक्तों को मय 03 अदद अवैध शस्त्र/कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है साथ ही साथ 55 अन्य अभियुक्तों को शांतिभंग के प्रयास में जनपदीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर मतदान को सकुशल सम्पन्न कराया है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को चालान कर न्यायालय रवाना किया गया।