करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। एक प्रधान पद की प्रत्याशी महिला ने चुनाव कर्मचारियों एवं पोलिंग पर सुरक्षा के लिए लगे सिपाही पर गंभीर आरोप लगाते हुए मंगलवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर निवासी महिला शकुंतला सिंह पत्नी रामनेवास सिंह का आरोप है कि वह कुतुबपुर प्रधान पद की प्रत्याशी थी और उसके मतदान अभिकर्ता उनके पति रामनेवास सिंह थे। जिन्हें बूथ पर सुरक्षा में लगे सिपाही ने हाथ पकड़ कर बाहर कर दिया और अभिकर्ता प्रमाण पत्र फाड़ कर फेंक दिया। बूथ के अंदर कैपचरिंग की जानकारी मिलने के बाद उसने जब विरोध जताया तो उसे धमकी देकर जेल भेजने की बात कही गई। महिला का आरोप है कि मतदान समाप्त होने के बाद मतदान पेटी को सील किए बिना ही मतदान कर्मचारी उसे उठा ले गए। जबकि उस पर एजेंट के हस्ताक्षर नहीं कराए गए। महिला ने आशंका व्यक्त की है कि मतदान के बाद खुली पेटी में मत डाले गए हैं और निष्पक्षता को प्रभावित किया गया है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक का कहना है कि ऐसी किसी भी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। यदि ऐसी कोई शिकायत थी तो सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट या अन्य अधिकारियों से शिकायत की जा सकती थी।