करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। सकरौरा ग्रामीण के मजरा छतईपुरवा के समीप स्थित ट्रांसफार्मर पिछले 4 दिनों से खराब पड़ा है। जिससे बिजली सप्लाई गुल होने के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना महामारी के कारण लोग बहुत कम घरों से बाहर निकल रहे हैं बिजली गुल हो जाने से उनकी समस्या और बढ़ गई है। रात में गर्मी व मच्छर से परेशान होकर छत पर व दिन में घर के बाहर पेड़ों के नीचे दिन काटने को विवश हैं। घर का इन्वर्टर व मोबाइल डिस्चार्ज हो जाने से ग्रामीणों को और अधिक मुशीबतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इस संबंध में बिजली विभाग के जेई सूरज प्रसाद से बात हुई तो उन्होंने बताया चुनाव में व्यस्तता के चलते ट्रांसफार्मर बदलने में समय लगा है परंतु आज ही बुधवार को हर हाल में ट्रांसफॉर्मर बदल जाएगा।
बताते चलें हुजूरपुर रोड पर बजरंग तिवारी के घर के पास स्थित इस ट्रांसफार्मर से छतईपुरवा, नई बस्ती व क्रासिंग चौराहे को भी कनेक्शन गया है। जिससे यह ट्रांसफार्मर आए दिन ओवर लोडिंग समस्या के कारण जल जाता है। इस सम्बंध में आभाष कंस्ट्रक्शन के लक्ष्मी शंकर तिवारी ने बताया इस समस्या से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। बहुत जल्द दूसरा ट्रांसफॉर्मर नई बस्ती व चौराहे के लिए अलग से लगाया जाएगा और उक्त ट्रांसफार्मर से सिर्फ छतईपुरवा गांव को ही कनेक्शन जाएगा।