जानलेवा हमला करने के 08 वांछित आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार,कई असलहे हुए बरामद

गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। सोमवार को मतदान के दौरान थाना तरबगंज क्षेत्र के अन्तर्गत 02 पक्षों में आपसी विवाद को लेकर जानलेवा हमला करते हुए फायर करने की घटना प्रकाश में आयी थी। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए तत्काल आरोपी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक तरबगंज संतोष कुमार सरोज को दिये थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में प्रभारी निरीक्षक तरबगंज द्वारा घटना में संलिप्त 08 आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। जामातलाशी के दौरान अभियुक्त बिन्देश के कब्जे से 01 अदद अवैध तंमचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस तथा अभियुक्त अमरेश के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय रवाना किया गया। अभियुक्त बिन्देश पाण्डेय पुत्र चिन्तामणि नि0 बीरपुर घांचा बीकापुर थाना तरबगंज, अमरेश पुत्र रामदिहल नि0 बीरपुर घांचा, रेवतीरमण पुत्र करूणापति नि0 बीरपुर घांचा, देवमनी पाण्डेय पुत्र स्व0 दुर्गादत्त नि0 बीरपुर घांचा बीकापुर, सौरभ पाण्डेय पुत्र स्व0 रामसजन नि0 बीरपुर घांचा, जगरनाथ पुत्र स्व0 त्रियुगीनरायन नि0 बीरपुर घांचा बीकापुर, आशुतोष पाण्डेय पुत्र अरविन्द नि0 बीरपुर घांचा बीकापुर, सुशील कुमार पाण्डेय पुत्र राजबहादुर नि0 बीरपुर घांचा बीकापुर के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत थाना तरबगंज में मुकदमा पंजीकृत हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form