गोण्डा-घटना मोतीगंज थाना क्षेत्र के तुर्काडीहा मजरा रमपुरवा की है जहां मुकेश वर्मा पुत्र श्री प्रकाश वर्मा की शादी 4 वर्ष पूर्व मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खेसरी अंबरपुर गांव के कमला प्रसाद वर्मा की पुत्री श्रीमती से हुई थी । लड़की के पिता ने अपने हैसियत के हिसाब से दान दहेज भी दिया था लेकिन दहेज की मांग को लेकर श्रीमती के ससुरारी जन पति मुकेश व उसके परिवार के लोग आए दिन श्रीमती को प्रताड़ित किया करते थे ।विगत 19 अप्रैल को श्रीमती को मारा पीटा और फोन पर श्रीमती के पति ने अपने साले विनय को बताया कि हमारे घर चले आओ फोन पर सूचना पाकर लड़की का भाई विनय कुमार वर्मा अपने बहन के घर पहुंचा । उसके घर पहुंचते ही विनय के बहनोई मुकेश कुमार तथा मुकेश कुमार का भाई विजय बहादुर तथा पिता श्री प्रकाश मिलकर श्रीमती के भाई को मारने पीटने लगे ।इसी दौरान मुकेश ने अपने साले विनय पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिसकी सूचना श्रीमती ने अपने मायके वालों दी ।
सूचना पाकर श्रीमती के मायके वाले लड़की के घर पहुंचे तो देखा कि विनय की हालत गंभीर है खून से लथपथ पड़ा हुआ है । तब मायके वालों ने डायल 112 वह आपातकाल सेवा एंबुलेंस को सूचना दी और आनन-फानन में घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर ले गए जहां उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया । जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसे पुनः जिला अस्पताल से प्राइवेट हॉस्पिटल सादुल्लाह नगर बलरामपुर ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
थाना अध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि मृतक के भाई विशुन कुमार ने थाने पर बहनोई मुकेश समेत तीन लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है जिसके आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है जल्द ही हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Tags
Gonda