करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का 19 अप्रैल को मतदान होना है। मगर अभी तक अधिक्तर मतदान स्थलों पर बिजली पानी की भी समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि आगामी चुनाव के मद्देनजर आला अधिकारियों ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के साथ अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए मातहतों को निर्देश दिया था। उसके बावजूद विकास खंड करनैलगंज में संचालित 20 जूनियर हाई स्कूल एवं प्राथमिक विद्यालयों में विद्युतीकरण कार्य अभी तक नहीं कराया गया। जिसमें विकास खंड करनैलगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कूरी, बैशन पुरवा, मौहर गोसाई पुरवा तथा प्राथमिक विद्यालय पाठक पुरवा, सीर पुरवा, संगम वैश्य पुरवा, अमृतपुरी पुरवा, नारायनपुर साल प्रथम, भाटियारन पुरवा, दिनारी प्रथम, घरकुइयां, बिबियापुर अवधूत नगर प्रथम एवं द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय चतरौली, कुर्मीन पुरवा, मौहर गोसाई पुरवा, मल्लाहन पुरवा, दूदी एवं त्रिवेदी पुरवा शामिल है। जहां विद्युतीकरण का कार्य नहीं हो पाया है और बिजली के खंभे दूर होने के नाते अब तक बिजली इन विद्यालयों तक नहीं पहुंची सकी है। जबकि पिछले पंचायत चुनाव के पूर्व ही विद्यालयों में विद्युतीकरण कार्य के लिए धन अवमुक्त किया जा चुका था। मगर बिजली कनेक्शन न मिल पाने या बिजली के खंभे व ट्रांसफार्मर दूर होने के नाते विद्युतीकरण कार्य में बाधा आ रही है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह सभी विद्यालयों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि तत्काल प्रभाव से आंतरिक विद्युत वायरिंग एवं विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए और चुनाव के पूर्व विद्यालयों में विद्युतीकरण कार्य हो जाना चाहिए।