परसपुर गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान सोमवार को काफी दिनों से फरार एक हिस्ट्रीशीटर टॉप टेन अपराधी पुलिस के शिकंजे में आ गया।
थाना परसपुर की पुलिस क्षेत्र भ्रमण में रवाना थी तभी मुखबिर खास से सूचना मिली तत्काल उपनिरीक्षक रणजीत यादव मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और अभियुक्त नीबर तिवारी पुत्र रघुवर दयाल निवासी ग्राम टेपरी मौजा सकरौर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू बरामद किया।
थानाध्यक्ष सुधीर सिंह ने बताया अभियुक्त के विरूद्ध थाना परसपुर में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया है।