गोंडा-
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय में संचालित ओपीडी कार्य शासन के अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दी गयी है, लेकिन ऐसे भयावह समय में सामान्य बीमारी वाले मरीजों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए चिकित्सालय में टेलीमेडिसिन (फोन कॉल) सुविधा प्रारंभ की गयी, ताकि सामान्य बीमारी वाले मरीज घर बैठे फोन कॉल के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों से नि:शुल्क परामर्श ले सकें |
चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ घनश्याम सिंह ने बताया कि टेलीमेडिसिन के लिए मरीज को अस्पताल आने की आवश्यकता नहीं होगी | वह घर बैठे ही फोन कॉल के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों से अपनी बीमारी के संबंध में जानकारी देकर आवश्यक परामर्श प्राप्त कर सकते हैं | इसके लिए चिकित्सालय के 20 विशेषज्ञ चिकित्सकों को 24 घंटे जन सामान्य को नि:शुल्क परामर्श देने के लिए लगाया गया है |
प्रमुख अधीक्षक के अनुसार, टेलीमेडिसिन के माध्यम से इलाज एवं परामर्श के लिए अलग-अलग विभागों के चिकित्सकों को उनके दिए गए मोबाइल नंबर पर प्रातः 9 बजे से अपराह्न 2 बजे तक तथा सांयकाल 4 बजे से 6 बजे तक मरीज घर बैठे संपर्क कर निःशुल्क परामर्श, दवा के बारे में जानकारी एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं –
फिजिशियन डॉ पीके मिश्रा – 9415184192, डॉ समीर गुप्ता – 9936264555, डॉ अखिलेश त्रिपाठी – 8874843902
ईएमओ डॉ जितेन्द्र मिश्रा, एमबीबीएस – 7572077777, डॉ शोएब इकबाल, एमबीबीएस – 9455208000
आर्थोपेडिक सर्जन डॉ प्रभुनाथ सिंह – 7643033186, डॉ अरूण कुमार मिश्रा – 8948478000, डॉ विवेक स्वर्णकार – 7007823929
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ विकास चन्द्र गुप्ता – 9450522045, डॉ आरएस गुप्ता – 9454109908, डॉ रजनीकान्त – 8860508322
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संजय शर्मा – 9839306717, डॉ विकास सेठी – 9336631444
डेंटल सर्जन डॉ एसआर गौड़ – 94153380574
जनरल सर्जन डॉ वीके गुप्ता – 9839034964, डॉ अविनाश पाण्डेय – 8009660099, डॉ डीएन सिंह – 97990037666
ईएनटी सर्जन (कान, नाक एवं गला) डॉ परमानन्द राय – 9503699596
चेस्ट फिजिशियन डॉ अहसन जमील – 7408123645, डॉ मोहम्मद जमा – 9450551218
कोविड कंट्रोल एवं कमांड सेंटर 24 घंटे क्रियाशील, यहाँ भी कर सकते हैं संपर्क :
एसीएमओ डॉ एपी सिंह ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर गोण्डा में एकीकृत कोविड कंट्रोल एवं कमांड सेंटर 24 घंटे क्रियाशील है | कोई भी कोविड पॉजिटिव मरीज़ आकस्मिक चिकित्सा सेवा, एम्बुलेंस सेवा, स्वास्थ्य संबंधी सलाह एवं परामर्श लेने के अलावा किसी व्यक्ति में कोविड-19 से संबंधित लक्षण (खांसी, जुखाम, बुखार, सांस लेने में दिक्कत या अन्य कारण) महसूस होने पर यहाँ के दूरभाष संख्या 05262 230185 तथा 05262 230130 पर कभी भी संपर्क कर सकता है |
Tags
Gonda