करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अधीक्षक सुरेश चन्द्रा ने किया। कार्यक्रम में एसीपीएम कालेज गोण्डा की नर्सिंग छात्राओं ने नाटक,नुक्कड़ के माध्यम से लोगों को क्षय रोग (टीबी) से बचाव हेतु जागरूक किया। कार्यक्रम में शामिल स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी टीबी की बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए बैनर और तख्तियां लिए थे। कार्यक्रम में क्षय रोग के वरिष्ठ पर्यवेक्षक राहुल कुमार ने कहा देश से क्षय रोग को समाप्त करने हेतु स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर बिभिन्न अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करता आ रहा है। उसी क्रम में यह कार्यक्रम भी आयोजित हुआ है। इस मौके पर ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर संजय यादव, बीसीपीएम सुरेंद्र यादव व टीबी चैंपियन सहित स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।