कटरा बाजार/गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। गुरुवार को नगर के मुलायम सिंह स्टेडियम में सीपीएल मैच का भव्य उद्घाटन किया गया। चौके छक्कों की बौछार देख दर्शक गदगद हो गए। पूर्व मंत्री सहित अन्य नेताओं ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। फीता काटकर पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया। दर्शकों की बड़ी तादात के साथ गुरुवार को स्व मुन्नन खाँ क्रिकेट प्रीमियर लीग का पहला मैच जय वारियर्स बनाम फ्रीडम इलेवन कटरा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जय वारियर्स की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 149 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जय वारियर्स के दाएं हाथ के बल्लेबाज विशाल सिंह ने 15 गेंदों पर ताबड़तोड़ 56 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत हेतु सुरक्षित कर दिया। फ्रीडम इलेवन कटरा टीम का बागडौर संभाल रहे कप्तान नूर आलम खान ने पारी की शुरुवात की और लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया। 150 रन के विशाल स्कोर के सामने कप्तान नूर आलम काफी दबाव में दिखाई दिए और सोलह रन के निजी स्कोर पर कैच आउट होकर पैवेलियन की तरफ रवाना हुए। जय वारियर्स के गेंदबाजो के सामने फ्रीडम इलेवन कटरा के बल्लेबाज काफी असहाय दिखाई पड़े। 10 ओवर में 9 विकेट खोकर फ्रीडम 115 रन ही बना सकी और मुकाबला 34 रन से हार गई। सीपीएल का दूसरा मैच बालपुर चैलेंजर व एआरबी सुपरस्टार के बीच खेला गया। निर्धारित दस ओवर में एआरबी की टीम ने बालपुर चैलेंजर को जीत के लिए 86 रन का लक्ष्य दिया। चौकों छक्कों की बौछार करते हुए बालपुर चैलेंजर की टीम जीत की तरफ अग्रसर थी।।क्षेत्र व दूर दराज से आए हज़ारों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने क्रिकेट मैच का खूब आंनद लिया। अच्छी गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच संजीव यादव रहे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी रामस्वरूप उर्फ पप्पू यादव, एमएलसी महफूज खान, पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह,पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे, मसूद आलम खान, अवधराम गोस्वामी, मतलूब हुसैन, तस्लीम खान, मुजीबुल हसन, लेखराज यादव, रविन्द्र शुक्ला सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।