तीन तलाक से पीड़ित महिला न्याय के लिए दर-दर की खा रही ठोकर,मुख्यमंत्री को भेजा पत्र


करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। तीन तलाक पीड़ित महिला पिछले 8 माह से रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थानों के चक्कर काट रही है। मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई। करनैलगंज नगर के मोहल्ला सुक्खा पुरवा निवासी महिला रिजवाना पत्नी सफी मोहम्मद ने मुख्यमंत्री को भेजे गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज से 5 साल पूर्व सफी मोहम्मद निवासी ग्राम बीरपुर डीहा थाना कटरा बाजार के साथ हुई थी और उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार उपहार स्वरूप दहेज भी दिया था। निकाह के लगभग एक साल बाद उसके पति और उसके ससुराली जन लगातार उसे दहेज की मांग को लेकर मारने पीटने लगे। उसको एक पुत्र भी है। पुत्र के होने के बाद से उसके ससुराल वाले लगातार एक लाख रुपये नगद व मोटरसाइकिल की मांग करते हुए अक्सर उसके साथ मारपीट करते रहे। उसके हिस्से का जेवर भी उन्होंने रख लिया।महिला का आरोप है कि उसका पति रोजगार के सिलसिले में कुवैत चला गया। तीन जुलाई 20 की शाम को उसके ससुर के मोबाइल पर उसके पति ने फोन किया और फोन पर दहेज लाने के बाद पूछने लगे। जब उसने मजबूरी का हवाला दिया तो फोन पर ही तीन बार तलाक कहकर फोन काट दिया और उसके ससुराली जनों ने उसे धक्के मार कर घर से बाहर निकाल दिया। वह अपने बच्चे को लेकर अपने मायके मोहल्ला सुक्खा पुरवा करनैलगंज में रह रही है। उसने कई बार थाना कटरा बाजार में मामले की शिकायत की और तहरीर दिया मगर पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया। उसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी को भी प्रार्थना पत्र दिया। फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। अब महिला ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। महिला का आरोप है कि पुलिस उसका मुकदमा नहीं दर्ज कर रही है। इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय का कहना है कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है यदि प्रार्थना पत्र मिलेगा तो कार्रवाई अवश्य कराई जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form