कोविड 19 से बचाव हेतु महिला प्रधान की अनोखी पहल,3माह का मानदेय देने की घोषणा।


  • करनैलगंज/गोण्डा - विश्व मे महामारी का रूप लेकर जन-जन को दहशतजदा माहौल में जीने को विवश कर देने वाले कोविड 19 से बचाव हेतु जहाँ केन्द्र व राज्य सरकारें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं देश के  उद्योग पतियों, सांसदों, विधायकों तथा सामाजिक संस्थाओं व समाज के तमाम सक्षम लोगो द्वारा अहम योगदान दिया जा रहा है। वहीं इस वैश्विक महामारी से बचाव हेतु गाँव स्तर पर भी आर्थिक योगदान की शुरुआत हो गई है।  बुधवार को करनैलगंज ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पँचायत फत्तेहपुर कोटहना की ग्राम प्रधान  अंजनी देवी ने स्वेच्छा से खण्ड विकास अधिकारी को पत्र लिखकर अपने तीन माह का मानदेय देने का एलान किया।जिसे जिले के अन्य ग्राम प्रधानों व जनप्रतिनिधियों के लिये प्रेरणा माना जा रहा है। उंक्त जानकारी देते हुये फत्तेहपुर कोटहना के प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से लगातार गाँवो में जरूरतमंद लोगों से मिलने जुलने व उनकी जरूरतों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। तथा लोगों से लॉक डाउन के नियमो का पालन करने तथा अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form