करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। कोतवाली क्षेत्र में विगत महीनों कई चोरियां हुई अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं हो सका है। चोर निडर होकर चोरियों को अंजाम दे रहे हैं। उसी क्रम में रविवार की रात्रि एक गांव में नकदी व जेवर सहित अन्य सामग्री चोर उड़ा ले गए। घटना कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम मलौना की है। यहां की निवासी सुमनदेवी ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है कि रविवार की रात्रि उसके परिवार के लोग सो रहे थे। उसी बीच अज्ञात चोर उसके घर के पीछे से मकान के अंदर घुस गये। और कमरे के अंदर बक्से में रखा 35 हजार रुपये नकद, सोने का हार, एक मांग बेंदी, एक कान की झुमकी, चांदी की कमर पेटी, पायल व लहंगा, चुनरी व साड़ी से भरा बक्सा सहित अन्य सामान चोरी कर ले गये।