कटरा बाजार गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बालपुर चैलेंजर टीम बाहर हो गई। धमाकेदार बल्लेबाजी के बदौलत हलधरमऊ ग्लैडिएटर्स की टीम पहुंची फाइनल मैच। मंगलवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच फ्रीडम इलेवन कटरा व फ्रीडम इलेवन के बीच खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचकर हलधरमऊ ग्लैडिएटर्स के साथ भिड़ेगी। भारी अंतर से मैच जीतने पर अंक तालिका में सर्वोच्च स्थान पाकर फ्रीडम कटरा की टीम सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंच चुकी है। सोमवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हलधरमऊ ग्लैडिएटर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत के लिए 140 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बालपुर चैलेंजर की टीम 140 रन का लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही और सेमीफाइनल मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वहीं फाइनल में जगह मिलते ही हलधरमऊ ग्लैडिएटर्स की पूरी टीम खुशी से झूम उठी। सोमवार को होने वाला फाइनल मुकाबला काफी रोमांचित होगा। क्रिकेट ग्राउंड दर्शकों से भरा रहा।फरीद खान ने बताया कि सीपीएल के समापन के मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मनोज पांडेय व क्षेत्र के पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे व अन्य गणमान्य की अगुवाई में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।