करनैलगंज/ गोंडा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पँचायत पिपरी (बदले पुरवा) गाँव निवासी एक बालिका द्वारा गांव के ही दबंगों पर उसके साथ मारपीट किये जाने का आरोप लगाते हुये कोतवाली में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। पीड़िता का कहना है कि उसके गांव के ही रहने वाले राहुल पुत्र बड़कऊ, राजित राम पुत्र राम आधार, बड़कऊ पुत्र ढोडे, छोटेबाबू पुत्र राम आधार उसके घर के सामने रास्ते में गड्ढा खोद रहे थे,जिसपर मना करने पर उक्त लोगों ने उसके साथ गाली गलौज व मारपीट की जिसमें वह चोटहिल हो गयी। पीड़िता द्वारा उपरोक्त लोगो पर जान से मार देने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। फिलहाल पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Tags
Gonda