गोण्डा - जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कंडेय शाही ने पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के अंतर्गत ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत पद के निर्वाचन हेतु विकासखंडवार निर्वाचन अधिकारी/ रिटर्निंग ऑफिसर की तैनाती कर दी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शाही ने जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह को विकासखंड परसपुर, उपनिदेशक स्थानीय निधि लेखा परीक्षा श्री श्याम सिंह को बेलसर, उपनिदेशक कृषि डॉक्टर मुकुल तिवारी को वजीरगंज, परियोजना अधिकारी डूडा विनोद कुमार सिंह को इटियाथोक, उपनिदेशक रेशम सत्येंद्र सिंह को नवाबगंज, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड 2 देवेंद्र मणि को हलधरमऊ, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग खंड 2 चक्रेश केन को पंडरीकृपाल, अधिशासी अभियंता आवास विकास अभिषेक वर्मा को छपिया, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड प्रथम सतीश कुमार को कर्नलगंज, अधिशासी अभियंता सरयू ड्रेनेज खंड तृतीय दिनेश कुमार को तरबगंज, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड द्वितीय वीके सिंjह को मुजहना, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड विश्वनाथ शुक्ला को रुपईडीह, एक्सईएन जल निगम मुकीम अहमद को झंझरी, जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह को कटरा बाजार, एक्सईएन सरयू नहर खंड चतुर्थ दिनेश मोहन को बभनजोत तथा अधिशासी अभियंता सरयू ड्रेनेज खंड प्रथम राधेश्याम प्रसाद को विकासखंड मनकापुर का रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है।
इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन हेतु अपर उपजिलाधिकारी तृतीय ज्ञान चंद गुप्ता, अधिशासी अभियंता गुण नियंत्रण खंड तूफानी चंद्रावत, उपायुक्त उद्योग अश्वनी कुमार वर्मा तथा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया है।
Tags
Gonda