गरीबों की समस्या को लेकर सैनिक ने डीएम को लिखा पत्र


करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। फोर्स में नौकरी कर रहे युवक को गांव के गरीबों की समस्या ने झकझोर दिया। युवक ने डीएम को पत्र देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है। विकास खंड कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम परसौना निवासी राहुल कुमार मिश्र 224 वीआईपी सिक्योरटी बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल प्रयागराज में तैनात हैं। गांव आने पर गरीबों की समस्या ने उन्हें झकझोर दिया। उनके गांव के कुछ गरीबो का राशन कार्ड ही नही बना है। अधिकतर लोगों के नाम राशन कार्ड में दर्ज नही हैं। कुछ लोगों का राशन कार्ड बना था जो बिना किसी कारण के काट दिया गया। जिससे गांव के 30 प्रतिशत गरीब इस योजना के लाभ से वंचित है। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर गरीबो की समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form