गोण्डा - पंचायत चुनाव लिए जारी की गई अधिसूचना के बाद अब जिला पँचायत सदस्यों के नामांकन सम्बन्धी अधिसूचना भी जारी हो गयी है। राजितराम प्रजापति मुख्य राजस्व अधिकारी/निर्वाचन अधिकारी,सदस्य जिला पँचायत द्वारा जारी सूचना के मुताविक आगामी 7 अप्रैल 2021से जिला पँचायत सदस्यों का नामांकन होगा, जिसका समय सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। नामांकन पत्रों की जांच 9 से 10 अप्रैल तक प्रातः 8:00 से कार्य समाप्ति तक होगा। तो वहीं 11 अप्रैल को 8 बजे से 3बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे तथा उसी दिन 3बजे से कार्य समाप्ति तक प्रत्याशियों को चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया होगी। आगामी 19 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान और 2 मई को मतगणना निर्धारित की गई है।