मतदाता सूची से असंतुष्ट मतदाताओं ने तहसील में किया प्रदर्शन,जमकर की नारेबाजी

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। सरकार की मंशा पर जिम्मेदार पानी फेर रहे हैं। सरकार ने अभियान चलाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य सम्पन्न कराने का प्रयास किया। वहीं इस कार्य में लगे कर्मचारियों ने मनचाहा लाभ लेकर सूची में पहले से मौजूद मतदाताओं का नाम उड़ा दिया। अपना नाम सूची में शामिल कराने के लिये मतदाताओं ने तहसील में प्रदर्शन कर नारेबाजी किया। मामला विकास खंड कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत पांडेय चौरा से जुड़ा है। यहां के निवासी ऊषा सिंह, सोनू उर्फ जितेंद्र प्रताप सिंह, मीना उर्फ सुमन, रामलली, सोनी, सन्तोष कुमारी, विनोद, शिवराम, अमृतलाल, बब्लू, मनोज, प्यारा, सरोज, बृजेश, नन्द कुमार, बद्रीप्रसाद, कैलाश, कमलेश ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुये नारेबाजी किया। आरोप है कि इन  मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल था। एक प्रधान पद प्रत्यासी से मनचाहा लाभ लेकर हल्का लेखपाल ने गलत रिपोर्ट लगाकर मतदाता सूची से  नाम खारिज करा दिया। अपना नाम सूची में शामिल कराने के लिये वह दर दर भटक रहे हैं।  यही नही नाबालिग बच्चे व कुछ युवतियों की शादी हो गई वह अपने ससुराल में है। फिर भी उनका नाम सूची में सामिल किया गया है। मतदाओं ने हल्का लेखपाल की भूमिका की जांच कराकर कार्रवाई करते हुये पुनः सूची में नाम सामिल कराने की मांग की है। एसडीएम शतुघ्न पाठक ने बताया कि मामले की जांच कराई जायेगी। दोषी पाये जाने पर सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि यदि समय से आपत्ति हुई होगी तो मतदाताओं का नाम भी सूची में शामिल कराया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form