सार्वजनिक भूमि पर कब्जा मामले में आधा दर्जन लोगों ने डीएम से की शिकायत


करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। न्यायालय के आदेश पर हटाए गए अवैध कब्जे के बाद एक बार फिर दबंगों ने सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करना शुरू कर दिया है। जिसकी शिकायत आधा दर्जन लोगों ने जिलाधिकारी से की है। कस्बा करनैलगंज के सकरौरा निवासी मोहियुद्दीन, हबीबुल्लाह, हसीब अहमद आदि ने जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में कहा है कि उच्च न्यायालय लखनऊ से दिनांक 15 जून 2020 को सकरौरा में सार्वजनिक रास्ते की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जेदारों का कब्जा हटाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया था। उस आदेश के क्रम में 2 फरवरी 21 को राजस्व एवं पुलिस के संयुक्त टीम ने अवैध कब्जेदारो का कब्जा हटवा दिया। मगर एक तरफ प्रशासन द्वारा कब्जा हटाया गया वहीं दूसरी तरफ दबंगों द्वारा फिर से सार्वजनिक रास्ते की जमीन पर कब्जा शुरू कर दिया गया। प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि प्रशासन के सामने कई लोगों ने 24 घंटे के भीतर स्वतः कब्जा हटा लेने की बात कही थी। मगर अब तक कब्जा नहीं हटाया गया और जिन कब्जेदारों का कब्जा हटाया गया था उनके द्वारा पुनः टीन सेट और ईट की दीवार लगाकर कब्जा कर लिया गया। मना करने पर उसके साथ गाली गलौज तो मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। इस संबंध में उप जिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है यदि सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा है तो उसे हटवाने के लिए राजस्व पुलिस विभाग को पुनः लगाया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form