दो पक्षों में मारपीट का मामला, इलाज के दौरान एक युवती की मौत,आधा दर्जन से ज्यादा लोगो पर केश दर्ज


करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। गत 6 मार्च को मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में करीब एक घंटे हुए पथराव व मारपीट में घायल युवती की गुरुवार को मौत हो गई। युवती की मौत के बाद पुलिस ने करनैलगंज सीएचसी से युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला थाना कटरा बाजार क्षेत्र के ग्राम निंदूरा के मजरा जोगिन पुरवा का है। यहां विगत 6 मार्च को बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। करीब एक घंटे तक दोनों पक्षों में जबरदस्त तरीके से पथराव हुआ था। जिसमें करीब आधा दर्जन लोगों को चोट आई थी। मामले में ग्राम जोगिन पुरवा निवासी खुर्शीद अहमद ने थाना कटरा बाजार में धारा 147, 323, 504, 506, 427, 452, 354 के अंतर्गत आठ लोगों राज, फहद, फरहद, दिलशान, अलीमुद्दीन उर्फ सोनू, सकलेन, कलनैन, नबीउद्दीन निवासी ग्राम जोगिन पुरवा के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। इस मारपीट में खुर्शीद अहमद की बेटी सना उम्र करीब 18 वर्ष को पथराव के दौरान चोटें आई थी। जिसका इलाज चल रहा था। गुरुवार को उसकी हालत गंभीर होने लगी। परिवार वालों ने करनैलगंज सीएचसी पहुंचाया, जहां उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर डायल 112 के पुलिस मौके पर पहुंची और उसने प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार को सूचना दी। जिसपर कटरा बाजार एवं करनैलगंज कोतवाली की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करनैलगंज सीएचसी से युवती के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पूर्व में लिखे गए मुकदमे में हत्या की धारा को तरमीम किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form