करनैलगंज/गोण्डा - पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में वृद्धि व अन्य कई मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की गई,तथा विरोध स्वरूप राज्यपाल को सम्बोधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में हो रही बेतहाशा वृद्धि से आमजनमानस का जीवन प्रभावित हो रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण लोगों की आमदनी पर असर पड़ा है इसलिये पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य कम करना चाहिये। कटरा बाजार अन्तर्गत परसा गोडरी के एक दर्जन किसान अन्य किसानों की तरह पिछले 1वर्ष से मुआवजे को लेकर आंदोलनरत हैं उन्हें मुआवजा दिये जाने की माँग की गई है। पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में वृद्धि के चलते कृषि की लागत बढ़ गई है इसलिये गन्ने के मूल्य को बढ़ाया जाना चाहिये। इस दौरान ज्ञापान देने वालों में पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे,आनंद स्वरूप उर्फ पप्पू यादव जिला अध्यक्ष,पूर्व विधायक रमेश गौतम सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे।
Tags
Gonda