लखनऊ - प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से एक सब इंस्पेक्टर गम्भीररुप से घायल हो गये, जिन्हें आनन फानन में ट्रामा सेंटर ले जाया गया। लेकिन ट्रामा सेंटर पहुँचते-पहुँचते घायल दरोगा ने दम तोड़ दिया। ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना लखनऊ के हजरतगंज स्थित बीआईपी क्षेत्र की है जहाँ विशेष सुरक्षा का घेरा रहता है। घटना विधानसभा के गेट नम्बर 7 की बताई जा रही है। सुरक्षा ड्यूटी में तैनात सब इंस्पेक्टर निर्मल चौबे की गोली लगने से उनकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुँच गये। घटना के बाद चारो तरफ हड़कम्प मच गया।
Tags
Lucknow