करनैलगंज/गोण्डा। मंगलवार की देर शाम डिवाइडर से टकराकर ग्राम रायपुर निवासी बाइक सवार 32 वर्षीय सालिकराम गम्भीर रूप से घायल हो गये। आस पास मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। डॉ सुनील सिंह ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देखकर उसे जिला अस्पताल के लिये रेफर किया गया है।