करनैलगंज/गोण्डा। विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पल्हापुर निवासी शंकरनाथ पाठक व प्रेमकुमार दूबे ने संयुक्त रूप से एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार तालाब की पटाई व तालाब की भूमि की नवैयत नही बदली जा सकती हैं। फिर भी गांव के कुछ दबंग किस्म के लोग गाटा सँख्या 266 जल मग्न तालाब की भूमि की पटाई करके भूमि को पहले कब्जा कर लिये। उसके बाद मकान आदि का निर्माण कर लिये है। दोनो लोगों ने तालाब की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। एसडीएम शतुघ्न पाठक ने बताया कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।