निंदूरा में दो दिवसीय वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन दूरदराज के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। विकास खंड हलधरमऊ के राज स्टेडियम निदूरा में दो दिवसीय राज्यस्तरीय मरहूम राज वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे गोरखपुर,आजमगढ़, बस्ती, सुल्तानपुर, बाराबंकी, दिल्ली, बरेली, राज क्लब निंदूरा की टीमो ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करीम खान ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। रविवार को आयोजित फाइनल मैच में टेरा टिकरा बाराबंकी व गोरखपुर की टीम के बीच मे मुकाबला हुआ। जिसमे टेरा टिकरा बाराबंकी की टीम ने 25-20 व 25-22 से हराकर अपनी जीत दर्ज कराई। मैक्स इंफ़्रावेंचर  के सीएमडी गुलाम नबी खाँ ने विजेता टीम को 15000 रु0 व उपविजेता टीम को 11000 रू0 के नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। आयोजक दल के करीम खाँ, कमर खाँ, सहजान खाँ, सबील खाँ, आरडी सिंह, अली हसन खाँ, सहाबुद्दीन खाँ, अधिवक्ता मुजीब खाँ, असद खाँ, रफीउद्दीन खाँ, फरमान खाँ, आसिफ खाँ आदि ने प्रतियोगिता को युवाओं के विकास का हिस्सा बताते हुये खेल से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से बताया। मुस्तर खाँ, जावेद खाँ, सुल्ताने खाँ, अजीम,अकरम खाँ सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form