प्रत्येक गांव से10संदिग्धों की बनी सूची,पंचायत चुनाव व आगामी त्योहारों में खलल डालने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही- एसडीएम।

करनैलगंज/ गोंडा - स्थानीय थाना कोतवाली परिसर में उपजिला अधिकारी शत्रुघ्न पाठक की अध्यक्षता में सोमवार को पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई, जिसका संचालन यावर हुसैन मुन्ना द्वारा किया गया। आहूत बैठक में पहुंचे उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक द्वारा आगामी दिनों पड़ने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होली तथा सुबेरात पर्व को देखते हुए लोगों को कड़ी हिदायत दी गई, उपजिला अधिकारी ने उपस्थित लोगों को आगाह करते हुये बताया प्रत्येक गांव से 10 संदिग्ध लोगों  की सूची बनाई जा चुकी है, और यदि आगामी त्योहारों व पंचायत चुनाव मैं कोई गड़बड़ी हुई तो ऐसे व्यक्तियों से जरूर पूछताछ की जाएगी। तथा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज द्वारा मौजूद सभी लोगों धन्यवाद ज्ञापित किया गया, तथा चेतावनी भरे लहजे में बताया गया कि थाने पर रखे रजिस्टर नंबर 8 में अपना नाम कतई न दर्ज करायें क्योंकि यह रजिस्टर अपराध रजिस्टर के नाम से जाना जाता है, तथा लोगों के चरित्र व उनके   कार्य व्यवहार को दर्शाता है। उन्होंने भी लोगों को आगामी पर्वों में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि व्यवस्था में व्यवधान डालने वाले लोगों को किसी भी स्तर पर बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह जिस भी स्तर के क्यों न हों। इस दौरान अन्य वक्ताओं द्वारा भी आगामी पर्वो को मिलजुलकर मनाने व आपसी सौहार्द कायम रखने की अपील की गई। बैठक में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शमीम अच्छन,पूर्व अध्यक्ष रामजीलाल मोदनवाल,नजीर इंडियन,अकबाल रजा कुरैशी,उमेश मिश्रा,बब्बन सिंह, फहीम अहमद,संजय सैनी, राहुल सिंह, गब्बू सिंह, पवन सिंह, लल्ला सिंह प्रधान,प्रिन्स कुमार, जमील अहमद,फरियाद अहमद, जिला पंचायत सदस्य सुनील पुरी, नन्हे बाबा, कृष्ण गोपाल वैश्य, राहुल सिंह,आशीष गिरी, मनोज यादव,मोहित पाण्डेय, अवध राज गोस्वामी, मुफ़ीस अहमद,शिव पूजन गोस्वामी,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form