एएनएम व आशा की बढ़ी जिम्मेदारी,महाराष्ट्र,केरल व अन्य प्रान्तों से आने वालों को चिन्हित कर करानी होगी जाँच।

गोण्डा - क्षेत्र में तैनात ए एन एम तथा आशा की अब जिम्मेदारी बढ़ा दी गयी है, आपको बता दें कि वर्तमान में बाहर से आ रहे लोगो या यूँ कहें कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव,होली व शबे बरात जैसे त्योहारों में शामिल होने के लिये देश के बिभिन्न शहरों में जीवन यापन कर रहे लोगो का आना जाना तेजी से शुरू हो गया है। ऐसे लोग जो किसी दूसरे प्रान्त से आ रहे हैं, उनमें कोरोना संक्रमण की जाँच बहुत आवश्यक हो गयी है। इस सन्दर्भ में बुधवार को मुख्य चिकित्साधिकारी गोण्डा द्वारा जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को पत्र लिखकर क्षेत्र में तैनात एएनएम तथा आशा को महाराष्ट्र, केरल तथा अन्य प्रान्तों से आने वाले लोगो को चिन्हित कर उनका कोविड टेस्ट कराने का निर्देश दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form