कार्यकाल खत्म होने के बावजूद प्रधान प्रतिनिधि द्वारा कराया जा रहा सड़क निर्माण


करनैलगंज/गोण्डा। ग्राम प्रधानों का कार्यकाल पूरा हो गया, सभी ग्राम पंचायतों में प्रशासक भी तैनात हैं। मगर विकास कार्य प्रधान व उनके प्रतिनिधि ही करवाकर चुनावी लाभ अर्जित कर रहे हैं। जिसका नमूना विकास खंड करनैलगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत पैरौरी के मजरा शिवाला में देखने को मिला है। यहाँ के प्रधान प्रतिनिधि द्वारा कार्यकाल खत्म होने के बावजूद सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यहां के निवासी शिवकुमार ने आईजीआरएस के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को ऑनलाइन आवेदन दिया है। जिसमे कहा गया है कि ग्राम प्रधान के भाई व प्रधान प्रतिनिधि लालबहादुर सिंह द्वारा गांव में इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। सड़क निर्माण के लिये उन्होंने एजिंग बंधवाकर बगल में उसके नाली का निर्माण करवा दिया। उसके बाद में वह नाली तोड़कर उसके दरवाजे तक सड़क का निर्माण कराने का प्रयास करने लगे। मना करने पर आमादा फौजदारी हो गये। उसने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कराने की मांग की है। कोतवाल सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है, फिर भी यदि ऐसा है तो जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी। प्रशासक विजय मिश्रा ने बताया कि पैरौरी में ग्राम पंचायत द्वारा कोई सड़क का निर्माण नही कराया जा रहा है। प्रधान व उनके प्रतिनिधि द्वारा यदि कोई कार्य कराया जा रहा है। तो उससे ग्राम पंचायत का कोई लेना देना नही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form