गोण्डा - जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही का कड़ा एक्शन लगातार जारी है, लापरवाह,भृष्ट तथा कार्यों के प्रति गैर जिम्मेदार कर्मचारियों पर डीएम का हंटर लगातार चल रहा है। अब तक कई विभागों में डीएम द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ निलंबन,सेवा समाप्ति व कारण बताओ नोटिस जैसी कार्रवाई की जा चुकी है। इसी संदर्भ में शनिवार को करनैलगंज थाना कोतवाली में तहसील दिवस समाधान दिवस की हकीकत जानने के बाद जिला अधिकारी मार्कंडेय शाही ने गड़बड़ी पाये जाने पर परसपुर पसका के चकबंदी लेखपाल राजू सोनी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये उनको सस्पेंड कर दिया है।
Tags
Gonda