करनैलगंज-अचानक पहुँचे डीएम,एसपी,चुनाव में खलल डालने वालों पर होगी कार्यवाई,अवैध शराब माफियाओं व उपद्रवियों पर पैनी नज़र।
करनैलगंज/गोण्डा- शनिवार को करनैलगंज कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में डीएम व एसपी अचानक पहुँच गये। फिलहाल शनिवार को फरियादियों के आने जाने की रफ्तार धीमी रही। इस दौरान केवल 6 फरियादियों ने ही अपनी शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही तथा पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने वहाँ मौजूद मातहतों को प्रथमिकता के आधार पर जनशिकायतों के निस्तारण का निर्देश देते हुये पंचायत चनाव को निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। डीएम ने लेखपालों से क्षेत्र में बन रही अवैध शराब तथा पँचायत चुनाव के दृष्टिगत उपद्रवियों की सूची तलब की। वहीं ग्राम पँचायत हीरापुर कमियार के बालकराम ने संपत्ति के बंटवारे को लेकर जिलाधिकारी को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया, जिसपर उन्होंने हल्का लेखपाल को जाँच कर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया । आगामी पँचायत चुनाव को लेकर उन्होंने पूरी निष्पक्षता व लगन के साथ काम करने की हिदायद दी। डीएम ने नगरपालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी राजीव रंजन को तलब कर ड्रग गो डाउन हेतु तुरन्त प्रस्ताव भेजने के लिये कड़ा निर्देश दिया।
Tags
Gonda