गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने शराब के नशे में वाहन चलाने वाले लोगों के विरुद्ध सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं जिलाधिकारी श्री शाही ने पुलिस विभाग तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम गठित कर ड्रंकन ड्राइविंग के मामले में कार्यवाही करते हुए नशे की हालत में वाहन चलाने वाले को खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रायः देखने में आता है कि नशे की हालत में वाहन चलाने के कारण वाहन चलाने वाले व्यक्ति के साथ साथ निर्दोष व्यक्तियों की भी जान चली जाती है जिससे बड़ी जनहानि भी हो जाती हैं। उन्होंने कहा इस पर प्रभावी रोक लगाने के लिए सघन अभियान चलाया जाए तथा ऐसे लोग जो नशे की हालत में गाड़ी चलाते हैं उनके खिलाफ पुलिस व परिवहन विभाग की टीम कठोर कार्रवाई करेगी।