लाखों गबन करने वाले बीसी संचालक पर अभी तक नहीं हुई कार्यवाई, पढ़े पूरी रिपोर्ट


करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। सैकड़ों खाताधारकों के खाते से करीब पचास लाख रुपये से अधिक का गबन कर फरार चल रहे इलाहाबाद बैंक के बीसी संचालक पर छह माह बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नही हुई। खाताधारक अपनी रकम वापसी व बीसी संचालन करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के भभुआ पुलिस चौकी के निकट इलाहाबाद बैंक के बीसी संचालक द्वारा सैकड़ों खाताधारकों के खाते से रकम निकाल लेने के बाद फरार चल रहे संचालक के विरुद्ध कार्रवाई न होने पर तमाम खाताधारकों व किसान यूनियन ने बैंक के सामने धरने की चेतावनी दिया, तमाम खाताधारकों ने कोतवाली में तहरीर दी। जिसपर पुलिस ने छह माह पहले एक पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सभी पीड़ितों की शिकायतों की शिकायत विवेचना में शामिल कर दिया। मगर छह माह बीत जाने के बाद भी बीसी संचालक का कोई भी सुराग पुलिस नही सकी है। न ही उसके विरुद्ध कोई कार्रवाई ही की गई। जिससे खाताधारकों में रोष व्याप्त है। उधर मामले में पूर्व एसडीएम ने शाखा प्रबंधक को जांच कराकर पीड़ित किसानों को धन वापस कराने एवं कोतवाल करनैलगंज को बीसी संचालक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे। जिसपर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। खाताधारक पूजा मौर्य, विक्रम, मुन्नालाल, आरती मौर्य सहित करीब आधा दर्जन लोगों ने डीएम से शिकायत की है। जिसमें कहा गया है कि बीसी संचालक सैकड़ों लोगों के लाखों रुपए खाते से निकालकर फरार हो गया। जिस पर पुलिस द्वारा या बैंक अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। उधर किसान यूनियन भानू गुट के प्रदेश मंत्री गजराज सिंह ने कहा है कि यदि एक सप्ताह के भीतर बीसी संचालक के विरुद्ध कार्रवाई या पैसा वापस कराने की कार्रवाई अमल में न लाई गई तो सैकड़ों किसानों के साथ इलाहाबाद बैंक के सामने तंबू तान कर अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठ जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उधर सीओ मुन्ना उपाध्याय कहते हैं की मामला उनकी जानकारी में नही है अगर मुकदमा दर्ज हुआ था तो उसकी प्रगति रिपोर्ट मंगाई जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form