करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। पूर्ति विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त छापेमारी से गैस रिफलिंग व गैस विक्रेताओं व दुकानदारों में हड़कंप मच गया। शुक्रवार को पूर्ति निरीक्षक बालेश्वरमणि त्रिपाठी, दिनेश वर्मा व मय फोर्स कोतवाली करनैलगंज के इंस्पेक्टर अपराध विनय कुमार यादव की संयुक्त टीम ने नगर की चाय व खानपान, होटल की दुकान, भोजनालय व गैस चूल्हा रिपेरिंग आदि की दुकानों का गहन निरीक्षण किया। साथ ही दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। जिससे पूरे नगर क्षेत्र के दुकानों में दहशत का माहौल बना रहा। पूर्ति निरीक्षक बालेश्वरमणि त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर रसोई गैस रिफलिंग व भोजनालय सहित चाय नास्ते की दुकानों पर छपेमारी किया गया। मगर किसी भी दुकान पर रसोई गैस का उपयोग व रिफलिंग होते नही मिला। उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों को शख्त हिदायत दिया गया है। कि लगातार इसकी निगरानी होती रहेगी। यदि कोई भी दुकानदार रसोई गैस का गलत उपयोग करता हुआ पाया गया तो किसी भी कीमत पर उसे बक्सा नही जायेगा। उन्होंने बताया कि गोपनीय तरीके से ऐसे दुकानदारों को चिन्हित किया जायेगा। और अचानक उनके दुकानों पर छापेमारी करके कार्रवाई भी की जायेगी।