एसडीएम के आदेश को ठेंगा दिखाते राजस्वकर्मी,जनता पस्त है अधिकारी मस्त हैं,भूमि विवाद के मामलों से तहसील व थानों में शिकायतों का लगा है अंबार, नहीं हो रहा निस्तारण


करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। लेखपाल व राजस्व निरीक्षक एसडीएम का आदेश मानने को तैयार नही है। जिससे जनता की समस्या बढ़ती जा रही है। तथा भूमि विवाद के मामलों से तहसील व थानों में शिकायतों का अंबार लगा है। जिसका नमूना विकास खंड करनैलगंज की ग्राम पंचायत पूरे अंगद है। यहां राजस्व विभाग की मिली भगत से दबंगों ने चकमार्ग पर कब्जा कर रखा है। जिसकी शिकायत यहां के निवासी सुरेश प्रताप यादव ने की थी। मामले का संज्ञान लेकर एसडीएम ने बीते 30 अक्टूबर को तहसीलदार करनैलगंज की अगुवाई में थानाध्यक्ष परसपुर, राजस्व निरीक्षक धोबहारॉय व विरवा, लेखपाल प्रभात कुमार, माता प्रसाद, ज्ञान प्रकाश मिश्र व लेखपाल राजेन्द्र कुमार की टीम गठित कर चकमार्ग गाटा संख्या 811 के साथ भूमिधरी गाटा संख्या 812 की पैमाइस कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया था। जिसके अनुपालन में राजस्व निरीक्षक व लेखपाल ने पैमाइस तो किया मगर रिपोर्ट आज तक प्रस्तुत नही की। 12 मार्च को पुनः एसडीएम द्वारा तहसीलदार को मामले का निस्तारण करवाकर एक सप्ताह के अंदर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। मगर अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई। तहसीलदार बृजमोहन ने बताया कि जल्द ही मामले का निस्तारण करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form