गोण्डा - तिलहन,खली,मेथाआयल, मूंगफली,राईस ब्रान समेत अन्य व्यापार में हो रही संगठित कर चोरी के सम्बन्ध में वाणिज्यकर मुख्यालय के निर्देश पर गोण्डा तथा अयोध्या जिले के विशेष अनुसंधान शाखा द्वारा फर्मो के कर चोरी की जाॅच की जा रही थी। जिसमें अभियुक्त अमित कुमार अग्रवाल की फर्म अमित ट्रेडिंग कम्पनी व अन्य फर्मो द्वारा लगभग 32 करोड़ रूपये की टैक्स चोरी की बात समाने आयी थी। जिसके सम्बन्ध में असिस्टेन्ट कमिश्नर/डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर द्वारा थाना को0 नगर में क्रमशः मु0अ0सं0-1028/20, धारा 419.420.467.468.471 भादवि व 66 सी0 आई0टी0एक्ट व मु0अ0सं0-147/21, धारा 149.420.467.468.471 भादवि व 66 सी0 आई0टी0एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कड़ें निर्देश दिये गये थे। उक्त क्रम में,कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को बड़गांव चौराहे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
Tags
Gonda