करनैलगंज/गोण्डा। सूकरखेत तुलसीधाम विकास मंच गोण्डा के अध्यक्ष व ख्यातिलब्ध कवि जय दीप सिंह सरस गोण्डवी ने उपजिलाधिकारी करनैलगंज शतुघ्न पाठक को सूकरखेत पसका स्थित त्रिमुहानी संगम स्नान घाट पर फैली गंदगी व अव्यवस्थाओं को लेकर एक पत्र सौंपा है। दिए गए प्रार्थना पत्र में सरस गोण्डवी ने बताया है कि जनपद गोण्डा के एक मात्र प्राचीनतम व पौराणिक स्थल सूकरखेत पसका स्थित त्रिमुहानी संगम स्नान घाट पर लोग लाशें जलाते हैं जिससे गंदगी व दुर्गंध के कारण लोगों को परेशानी होती है।धार्मिक आस्था व विश्वास के कारण प्रतिदिन इस पावन घाट पर तमाम लोग स्नान व पूजन के लिए आते हैं। स्नान घाट पर पड़ी लाशों की हड्डियाँ तमाम लोगों को चोटिल भी कर चुकी हैं। इस समस्या के समाधान व इस पवित्र स्थल की गरिमा की सुरक्षा हेतु उचित कदम उठाने की अत्यावश्यकता है। उप जिलाधिकारी करनैलगंज शत्रुघ्न पाठक ने शीघ्र ही स्थलीय निरीक्षण कर उचित व्यवस्था का आश्वासन दिया है।