सूकरखेत पसका स्थित त्रिमुहानी संगम स्नान घाट पर फैली गंदगी व अव्यवस्थाओं को लेकर सरस गोण्डवी ने उपजिलाधिकारी करनैलगंज को दिया पत्र

करनैलगंज/गोण्डा। सूकरखेत तुलसीधाम विकास मंच गोण्डा के अध्यक्ष व ख्यातिलब्ध कवि जय दीप सिंह सरस गोण्डवी ने उपजिलाधिकारी करनैलगंज शतुघ्न पाठक को सूकरखेत पसका स्थित त्रिमुहानी संगम स्नान घाट पर फैली गंदगी व अव्यवस्थाओं को लेकर एक पत्र सौंपा है। दिए गए प्रार्थना पत्र में सरस गोण्डवी ने बताया है कि जनपद गोण्डा के एक मात्र प्राचीनतम व पौराणिक स्थल सूकरखेत पसका स्थित त्रिमुहानी संगम स्नान घाट पर लोग लाशें जलाते हैं जिससे गंदगी व दुर्गंध के कारण लोगों को परेशानी होती है।धार्मिक आस्था व विश्वास के कारण प्रतिदिन इस पावन घाट पर तमाम लोग स्नान व पूजन के लिए आते हैं। स्नान घाट पर पड़ी लाशों की हड्डियाँ तमाम लोगों को चोटिल भी कर चुकी हैं। इस समस्या के समाधान व इस पवित्र स्थल की गरिमा की सुरक्षा हेतु उचित कदम उठाने की अत्यावश्यकता है। उप जिलाधिकारी करनैलगंज शत्रुघ्न पाठक ने शीघ्र ही स्थलीय निरीक्षण कर उचित व्यवस्था का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form