उर्वरकों का भौतिक स्टॉक व पीओएस मशीनों का अब होगा सत्यापन,डीएम ने नामित किएसडीएम नोडल व पर्यवेक्षणीय अधिकारी

गोण्डा-डीएम मार्कण्डेय शाही ने जनपद में संचालित उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर पीओएस मशीनों में प्रदर्शित उर्वरकों का स्टाक एवं बिक्री केन्द्रों पर उपलब्ध भौतिक स्टॉक का मिलान करने के लिए 04 नोडल अधिकारियों सहित 101 पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है जो 25 मार्च तक जिला कृषि अधिकारी के माध्यम से डीएम को अपनी सत्यापन रिपोर्ट सौपेगें।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में संचालित उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर पीओएस मशीनों में प्रदर्शित उर्वरकों का स्टॉक एवं बिक्री केन्द्रों पर उपलब्ध भौतिक स्टॉक मिलान तथा रियल टाइम एक्नॉलेजमेन्ट एवं शत-प्रतिशत पीओएस मशीन के माध्यम से उर्वरकों की बिक्री किए जाने के दृष्टिगत सत्यापन का कार्य शुरू कराया गया है। उन्होंने बताया कि सत्यापन में उपलब्ध स्टॉक और पीओएस मशीन में प्रदर्शित स्टॉक में भिन्नता या किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सम्बन्धित उर्वरक विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form