करनैलगंज/गोण्डा- करनैलगंज में चौरी चौरा शताब्दी वर्ष के मौके पर नगर के विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर वंदे मातरम गीत गाया गया। तथा चौरी चौरा कांड में शहीद हुए शहीदों की शहादत के 100 वर्ष पूरे होने पर उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर स्थानीय ब्लॉक से एक रैली निकाली गई,कस्बे के कम्पोजिट विद्यालय में प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह द्वारा शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए कतार बंद होकर स्कूली बच्चों द्वारा वंदे मातरम का गान किया गया और देशभक्ति के नारे लगाये गये इस दौरान स्कूल के अन्य लोग भी शामिल रहे । वही नगर के विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया वहां प्रधानाध्यापक हीरालाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags
Colonelganj